A
Hindi News विदेश एशिया ईरान में कोरोना वायरस से 133 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 3872 हुई

ईरान में कोरोना वायरस से 133 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 3872 हुई

ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मंगलवार को और 133 लोगों की जान चली गई। इसके बाद देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,872 हो गई।

<p>iran</p>- India TV Hindi iran

तेहरान: ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मंगलवार को और 133 लोगों की जान चली गई। इसके बाद देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,872 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता केनौश जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण के 2,089 नए मामले रिपोर्ट हुए।

उन्होंने टीवी पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 62,589 हो गई है। ईरान में 19 फरवरी को कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला आया था।

जहांपुर ने बताया कि 3987 मरीजों की हालत नाजुक है जबकि 27,039 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Latest World News

Related Video