टोक्यो. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लागू आपातकाल को मई के अंत बढ़ाने की घोषणा की है। आबे ने संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर विशेषज्ञों के मूल्यांकन का हवाला देते हुए कहा कि मौजूदा व्यवस्था आगे रहनी चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में पर्याप्त कमी नहीं आई है और अस्पतालों में अब भी क्षमता से अधिक मरीज भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि अगर मई के मध्य तक आंकड़ों में सुधार होता है तो पहले भी आपातकाल के प्रावधानों में ढील दी जा सकती है।
इससे पहले, जापान के आर्थिक मामलों के मंत्री यासुतोशी निशिमुरा ने बताया था कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये देश में जारी आपातकाल को इस महीने के अंत तक बढ़ाने की योजना का विशेषज्ञों ने समर्थन किया है। आबे ने सात अप्रैल को आपातकाल की घोषणा की थी। शुरुआत में यह टोक्यो और छह अन्य शहरी प्रांतों में लागू था लेकिन बाद में इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया और लोगों से 80 प्रतिशत तक सामाजिक मेलमिलाप कम करने का अनुरोध किया गया।
हालांकि, प्रधानमंत्री ने कारोबार रोकने के आदेश को जारी करने से मना कर दिया। जापान में अबतक कोविड-19 के 15,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और करीब 500 लोगों की मौत हुई है। जापान में कोरोना वायरस से संक्रमित एक तिहाई लोग अकेले राष्ट्रीय राजधानी टोक्यो में हैं।
Latest World News