सियोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22 और मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या 10,613 पहुंच गई है, जबकि 229 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को दर्ज किए गए नए मामलों के साथ दक्षिण कोरिया में वायरस के संक्रमण में दैनिक वृद्धि लगातार चौथे दिन 30 से नीचे रही है।
कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने एक बयान में कहा है कि 7,757 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें पृथकवास से मुक्त कर दिया गया है। बयान में कहा गया कि 14,268 लोगों की जांच यह पता लगाने के लिये की जा रही है कि क्या वे इस संक्रमण के संपर्क में तो नहीं आये हैं।
दुनिया के अन्य देशों की बात करें तो इटली में 21,645 लोग अब तक इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा स्पेन में 18,812 और फ्रांस में 17,167 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में 12,868 लोगों की मौत हुई है। भारत की बात करें तो कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार को शाम 4 बजे तक 11,933 पहुंच गई है। इस वायरस के कारण अबतक 392 लोगों की मौत हो चुकी है। इलाज के बाद 1344 लोग स्वस्थ हो चुके है।
Latest World News