सिंगापुर: सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 768 नए मामले सामने आने पर यहां कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर शुक्रवार को 21,707 हो गये। संक्रमित लोगों में ज्यादातर ‘डोरमेट्री’ में रहने वाले विदेशी नागरिक हैं। ‘डोरमेट्री’ एक ऐसे बड़े कमरे को कहते हैं, जिनमें ज्यादा संख्या में बिस्तर लगे होते हैं और उसमें रहने वाले लोगों के लिये एक साझा शौचालय होता है। देश में अब तक कोविड-19 से 20 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के नये मामलों में ज्यादातर लोग ‘डोरमेट्री’ में रहने वाले विदेशी श्रमिक हैं। वक्तव्य में कहा गया है, “ डोरमेट्री में रहने वाले 3,23,000 विदेशी श्रमिकों में 18,483 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बृहस्पतिवार तक पुष्टि हुई है। बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के 1,706 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके थे।” दक्षिण पूर्व एशिया में सिंगापुर में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।
Latest World News