A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में Coronavirus संक्रमण के मामले 2.34 लाख के पार

पाकिस्तान में Coronavirus संक्रमण के मामले 2.34 लाख के पार

पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,691 नए मरीज आए। पिछले कुछ हफ्तों में सामने आए नए मरीजों की यह सबसे कम संख्या है।

<p>पाकिस्तान में Coronavirus...- India TV Hindi Image Source : AP (REPRESENTATIONAL IMAGE) पाकिस्तान में Coronavirus संक्रमण के मामले 2.34 लाख के पार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,691 नए मरीज आए। पिछले कुछ हफ्तों में सामने आए नए मरीजों की यह सबसे कम संख्या है। मुल्क में कोरोना वायरस के कुल मामले 2.34 लाख से पार चले गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं और संक्रमण से उबरने वाले रोगियों की संख्या 1,34,957 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि 77 और संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 4,839 पहुंच गयी है। वहीं 2,306 मरीजों की हालत नाजुक है। देश में सामने आए 2,34,508 मामलों में से, सिंध में 96,236, पंजाब में 82,669, खैबर पख्तूख्वा में 28,236, इस्लामाबाद में 13,557, बलूचिस्तान में 10,841, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,587 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,383 मामले हैं।

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 24,577 लोगों सहित कुल 14,45,153 नमूनों की पांच की गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछली बार 2,636 मामले 28 मई को रिपोर्ट हुए थे। डॉन न्यूज़ ने खबर दी है कि देश को चिकित्सा उपकरण के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुल्क की पहली स्वदेशी वेंटिलेटर विनिर्माण इकाई का सोमवार को उद्धाटन किया।

Latest World News