इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 69,474 हो गई है और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,483 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,039 नए मामले सामने आए और इस बीमारी की चपेट में आने से 88 लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अभी तक कोरोना वायरस से 25,271 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। सिंध में सर्वाधिक 27,360 मरीज हैं, पंजाब में 25,056, खैबर पख्तूनख्वा में 9,540, बलूचिस्तान में 4,193, इस्लामाबाद में 2,418, गिलगित बाल्तिस्तान में 678 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 251 लोग संक्रमित हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक 5,47,030 लोगों की जांच की है, जिसमें से 14,972 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। ईद से पहले सरकार द्वारा लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद से देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
हालांकि, संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केंद्र (एनसीओसी) ने और क्षेत्रों को खोलने के संबंध में प्रांतों से सुझाव मांगे हैं। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक एनसीओसी ने अगस्त तक शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का सुझाव दिया है।
Latest World News