A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में फिर सिर उठा रहा है कोरोना वायरस, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 10,000 के पार

पाकिस्तान में फिर सिर उठा रहा है कोरोना वायरस, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 10,000 के पार

पाकिस्तान में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खतरे के बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 के पार हो गई है।

<p>Coronavirus cases in Pakistan</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus cases in Pakistan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खतरे के बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 77 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,26,602 पहुंच गई। 

मंत्रालय ने बताया कि अब तक 3,11,075 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 6,739 लोगों की मौत हुई है। पिछले एक दिन में तीन मरीजों की मौत हुई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,788 है। सितंबर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,000 से नीचे चले जाने के बाद पिछले कुछ हफ्तों में संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है। 31 अगस्त को संक्रमित होने की दर भी घटकर 1.28 हो गई थी, लेकिन अब यह 2.78 हो गई है। 

सिंध में कुल 1,43,836 मामले आ चुके हैं, जबकि पंजाब में 1,02,875, खैबर-पख्तूनख्वा में 39,043, इस्लामाबाद में 19,012, बलूचिस्तान में 15,819, गिलगित-बाल्टिस्तान में 4,180 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 3,846 मामले सामने आए हैं। देश में अब तक कुल 42,90,545 जांच की गई हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में हुईं 26,492 जांच शामिल हैं। शीर्ष अधिकारी बार-बार आगाह कर रहे हैं कि आने वाली सर्दियों में मामले बढ़ सकते हैं और लोगों को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खतरे से बचने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।

Latest World News