A
Hindi News विदेश एशिया Coronavirus: अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए 80 लाख डॉलर

Coronavirus: अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए 80 लाख डॉलर

अमेरिकी मिशन ने एक वीडियो संदेश में कहा,‘‘आठ लाख डॉलर से अधिक के योगदान के सहयोग से अमेरिका पाकिस्तान में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने एवं सक्रमित लोगों की देखभाल करने के लिए यहां की सरकारर के साथ मिलकर काम कर रहा है।’’

Pakistan- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

इस्लामाबाद. अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि वह 80 लाख डॉलर से अधिक के नए योगदान से पाकिस्तान को कोरोना वायरस के खिलाफ उसकी लड़ाई में सहयोग कर रहा है। यहां अमेरिकी दूतावास ने कहा कि राजदूत पॉल जॉंस ने सरकार के साथ नये तरीकों पर चर्चा की है और अमेरिका कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान के साथ साझेदारी कर रहा है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 7000 से अधिक मामले सामने आये हैं जिनमें से 130 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

अमेरिकी मिशन ने एक वीडियो संदेश में कहा,‘‘आठ लाख डॉलर से अधिक के योगदान के सहयोग से अमेरिका पाकिस्तान में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने एवं सक्रमित लोगों की देखभाल करने के लिए यहां की सरकारर के साथ मिलकर काम कर रहा है।’’

इस धनराशि का उपयोग तीन नयी चलती-फिरती प्रयोशालाओं की स्थापना, इस्लामाबाद, सिंध, पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आपात ऑपरेशन सेंटर आदि कार्यों के लिए किया जाएगा। इन प्रयोगशालाओं से वायरस के हॉटस्पॉट में रहने वाले पाकिस्तानियों का परीक्षण, उपचार एवं उनकी निगरानी की जा सकेगी। 

Latest World News