यरुशलम। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अवीव कोचावी और दो वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने मंगलवार को खुद को रोजमर्रा के मेलजोल से पृथक कर लिया क्योंकि वे हाल ही में उस कमांडर के सम्पर्क में आए थे जिसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इजरायली सेना ने इसकी जानकारी दी है। इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके नजदीकी सलाहकारों को भी पृथक कर दिया गया था क्योंकि संसदीय मामले से जुड़ा उनका एक सहयोगी कोरोना से संक्रमित पाया गया।
लेफ्टिनेंट जनरल कोचावी, मेजर जनरल तमीर यदायी और सैन्य अभियान निदेशालय के कमांडर आहरोन हलीवा 10 दिन पहले एक बैठक में शामिल हुए थे। बाद में इसी बैठक में शामिल हुए एक कमांडर की कोरोना की जांच पॉजिटिव पाई गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक जिस कमांडर के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वो आंतरिक मोर्चा कमान की एक इकाई का अधिकारी है। सेना के एक बयान में कहा गया है कि कोचावी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं और उनकी जल्द ही कोरोना वायरस से जुड़ी जांच की जाएगी।
Latest World News