A
Hindi News विदेश एशिया Coronavirus: फिलीपींस के राष्ट्रपति की सलाह, मास्क को पेट्रोल से करें साफ

Coronavirus: फिलीपींस के राष्ट्रपति की सलाह, मास्क को पेट्रोल से करें साफ

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने शुक्रवार को अपने देश के लोगों से एक बार फिर कहा कि वे अपने फेस मास्कों को पेट्रोल से असंक्रामक बनाएं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह बात वह मजाक में नहीं कह रहे हैं।

<p>Coronavirus: फिलीपींस के...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Coronavirus: फिलीपींस के राष्ट्रपति की सलाह, मास्क को पेट्रोल से करें साफ

मनीला: फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने शुक्रवार को अपने देश के लोगों से एक बार फिर कहा कि वे अपने फेस मास्कों को पेट्रोल से असंक्रामक बनाएं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह बात वह मजाक में नहीं कह रहे हैं। बीबीसी की खबर के मुताबिक, दुतेर्ते ने पिछले हफ्ते भी यह बयान दिया था, पर अधिकारियों ने कहा था कि वह एक मजाक था।

राष्ट्रपति ने अपने पहले के बयान का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा : "वे (आलोचक) कहते हैं कि दुतेर्ते पागल है। अगर मैं पागल हूं, तो आपको राष्ट्रपति होना चाहिए, मुझे नहीं।" उन्होंने कहा, "मैंने जो कहा है, वह सच है। खासतौर से गरीबों के लिए, अगर अल्कोहल उपलब्ध नहीं हो तो गैसोलाइन स्टेशन जाएं, और गैस का उपयोग कर मास्क को डिस्इंफेक्ट कर लें। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं।"

फिलीपींस में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 3,954 नए मामले पाए गए। एक दिन का यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 89,374 हो गई है और वायरस से कुल 1,962 मौतें हुई हैं।

Latest World News