A
Hindi News विदेश एशिया इस बड़े कदम के चलते पहली बार उत्तर कोरिया जाएंगे चीन के मंत्री

इस बड़े कदम के चलते पहली बार उत्तर कोरिया जाएंगे चीन के मंत्री

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश मंत्री वांग यी इस हफ्ते उत्तर कोरिया के दौरे पर जायेंगे। पिछले 11 सालों में उत्तर कोरिया जाने वाले वांग पहले विदेश मंत्री होंगे।

<pre id="tw-target-text" class="tw-data-text tw-ta...- India TV Hindi Chinese Minister for the first time will visit North Korea  

बीजिंग: चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश मंत्री वांग यी इस हफ्ते उत्तर कोरिया के दौरे पर जायेंगे। पिछले 11 सालों में उत्तर कोरिया जाने वाले वांग पहले विदेश मंत्री होंगे। हाल ही में हुई महत्वपूर्ण अंतर कोरियाई शिखर वार्ता के कुछ दिन बाद उत्तर कोरिया के साथ अपने संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के लिए चीन ने यह कदम उठाया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा है कि विदेश मंत्री वांग यी दो दिवसीय यात्रा पर उत्तर कोरिया जायेंगे। चीनी विदेश मंत्री का यह दौरा दो मई से शुरू होगा। उत्तर कोरिया में वांग के समकक्ष री योंग हो ने उन्हें अपने देश आने का न्यौता दिया था। (अगर अमेरिका हमला नहीं करने का वादा करे तो परमाणु हथियार त्यागने को तैयार: किम जोंग उन )

चीन की राजधानी बीजिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच यहां हुई बातचीत के बाद अप्रैल की शुरूआत में दोनो नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी। उत्तर कोरिया की सत्ता पर काबिज होने के बाद चीनी राष्ट्रपति के साथ किम की यह पहली मुलाकात थी। किम जोंग उन ने अपने पिता किम जोंग इल से 2011 में सत्ता संभाली थी। वांग 2007 के बाद उत्तर कोरिया जाने वाले पहले चीनी विदेश मंत्री हैं। पूर्व प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ 2009 में उत्तर कोरिया के दौरे पर गए थे।

उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर संयुक्त राष्ट्र के श्रृंखलाबद्ध प्रतिबंध को चीन ने समर्थन दिया था। दोनों कोरियाई देशों के बीच हाल में हुई शिखर वार्ता के बाद बदली हुई परिस्थिति में चीन इस कूटनीतिक लहर में हालांकि अब हाशिए पर नहीं जाना चाहता है। किम के अब आने वाले हफ्तों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने की संभावना है। हालांकि , इस बैठक का समय और स्थान निर्धारित होना अभी बाकी है। उत्तर कोरियाई नेता ने शी को भी अपने देश आने का न्यौता दिया है लेकिन इसके लिए अभी तारीख का निर्धारण नहीं हुआ है।

Latest World News