A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तानी चैनल ने दिखाई भारत पर चीनी हमले की खबर, चीनी मीडिया ने बताया फर्जी

पाकिस्तानी चैनल ने दिखाई भारत पर चीनी हमले की खबर, चीनी मीडिया ने बताया फर्जी

चीन के सरकारी मीडिया ने उस पाकिस्तानी खबर को फर्जी बताकर खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि सिक्किम में चीनी सेना के हमले में 158 से ज्यादा भारतीय सैनिक मारे गये।

pak website- India TV Hindi pak website

बीजिंग: चीन के सरकारी मीडिया ने उस पाकिस्तानी खबर को फर्जी बताकर खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि सिक्किम में चीनी सेना के हमले में 158 से ज्यादा भारतीय सैनिक मारे गये।

पीपुल्स डेली ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, चीनी मीडिया प्रतिष्ठान ने कई दौर की जांच की और दावा किया कि फर्जी खबर को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिये। सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ने ऑनलाइन संस्करण में कहा कि चीन के मुख्यधारा के मीडिया प्रतिष्ठानों ने निराधार खबर के लिये पाकिस्तानी मीडिया की निंदा की।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के एक समाचार चैनल ने कल दावा किया था कि चीन द्वारा भारतीय सीमा प्रतिष्ठानों पर किये गये रॉकेट हमले में कम से कम 158 भारतीय सैनिकों की मौत हो गयी। भारत ने बीती रात ही इस खबर को बिल्कुल निराधार, दुर्भावनापूर्ण और शरारती बताकर खारिज कर दिया था।

पीपुल्स डेली के मुताबिक भारत में चीनी दूतावास ने इन खबरों की प्रामाणिकता की आलोचना की है। कुछ पाकिस्तानी मीडिया संस्थानों ने दावा किया कि यह फर्जी खबर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर मौजूद अपुष्ट सूचना पर आधारित है।

सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने आज एक खबर भी प्रकाशित की, जिसमें पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों को निराधार और फर्जी करार दिया गया। चीनी अधिकारियों ने अब तक खबर पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Latest World News