बीजिंग: चीन आमतौर दुनिया में किसी भी सामान की नकल तैयार करने के एक केंद्र के रूप में बेहद कुख्यात है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। इस देश के एक चिड़ियाघर में भेड़िए की जगह कुत्ते को रखा गया था, और जब यह मामला पकड़ में आया तो स्टाफ ने कमाल की बात कही। भेड़िए की जगह लोगों को कुत्ता दिखाने वाला यह चिड़ियाघर चीन के हुबेई प्रांत में है। लोगों को खुलेआम धोखा देने वाला यह केस तब सामने आया जब चिड़ियाघर घूमने आए एक शख्स ने भेड़िए के पिंजरे की वीडियो बना ली।
लोगों ने इंटरनेट पर उड़ाया मजाक
वीडियो में देखकर साफ पता चल रहा था कि पिंजड़े में मौजूद जानवर भेड़िया नहीं बल्कि एक कुत्ता है। यह खबर जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुई, लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने कहा कि चिड़ियाघर को कुत्ता ही रखना था तो हस्की डॉग रख देते, ताकि लोग अंतर न समझ पाएं। इस बारे में जब चिड़ियाघर के स्टाफ से बात की गई तो उन्होंने एक कमाल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले इस पिंजरे में भेड़िया ही था, लेकिन बुढ़ापे की वजह से उसने दम तोड़ दिया। स्टाफ ने बताया कि यह कुत्ता रखवाली के लिए पाला गया था ताकि कोई अजनबी यार्ड में न घुस सके।
चीन के लोग पूछ रहे हैं ये सवाल
चिड़ियाघर से सामने आई इस कमाल की खबर के बाद चीन के लोग तमाम सवाल पूछ रहे हैं। चीनियों ने पूछा है कि आखिर देश के चिड़ियाघरों को हो क्या गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस चिड़ियाघर में एंट्री के लिए लोगों को 15 युआन (लगभग 170 रुपये) का टिकट है। चिड़ियाघर के स्टाफ ने बताया कि यहां आने वाले लोगों की संख्या काफी कम हो गई है जिसके चलते चिड़ियाघर को अपडेट करना काफी मुश्किल हो गया है। बताया जा रहा है कि अब चिड़ियाघर से 'भेड़िया' का निशान मिटा दिया जाएगा।
Latest World News