बीजिंग: चीन ने झुहाई शहर में इस हफ्ते नए खुफिया रडार, जहाज रोधी मिसाइल और मानवरहित मिसाइल नौका सहित अपने कई नये हथियारों का प्रदर्शन किया है। दरअसल, चीन विवादित दक्षिण चीन सागर में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। वह संपूर्ण दक्षिण चीन सागर पर अपनी संप्रभुता का दावा करता है।
हांगकांग के साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने बृहस्पतिार को खबर दी कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में सेवारत 609 खुफिया रडार और सीएम 401 जहाज रोधी मिसाइल को पहली बार एयर शो में प्रदर्शित किया गया है।
दिल्ली में प्रदूषण से त्राहिमाम, सरकार ने खेला मास्टर स्ट्रोक
वहीं, चीनी सरकार द्वारा संचालित ग्लोबल टाइम्स ने यह खबर दी कि चीनी कंपनी ने अपनी मानवरहित नौका भी पेश की है जो चीन में अपनी तरह की प्रथम नौका है। 609 खुफिया रडार यूएस एफ- 35 जैसे विमान की पूर्व चेतावनी दे सकता है। रडार के निर्माता चाइना इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉरपोरेशन के 14 वें संस्थान ने यह जानकारी दी।
Latest World News