A
Hindi News विदेश एशिया चीन ने अमेरिका और नॉर्थ कोरिया से कहा, तनाव बढ़ाने वाले कदम न उठाएं

चीन ने अमेरिका और नॉर्थ कोरिया से कहा, तनाव बढ़ाने वाले कदम न उठाएं

अमेरिका द्वारा कोरियाई प्रायद्वीप के करीब परमाणु वाहक पोत को तैनात करने के बाद चीन ने सोमवार को अमेरिका और उत्तर कोरिया से संयम बरतने और तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम को उठाने से बचने का आग्रह किया।

Hua Chunying | AP Photo- India TV Hindi Hua Chunying | AP Photo

बीजिंग: अमेरिका द्वारा कोरियाई प्रायद्वीप के करीब परमाणु वाहक पोत को तैनात करने के बाद चीन ने सोमवार को अमेरिका और उत्तर कोरिया से संयम बरतने और तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम को उठाने से बचने का आग्रह किया। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, अमेरिकी प्रशांत कमान ने शनिवार को पोत तैनाती की पुष्टि करते हुए कहा कि 5 अप्रैल को उत्तर कोरिया द्वारा समुद्र में मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किए जाने के जवाब में परमाणु वाहक पोत यूएसएस कार्ल विन्सन और इसके हमलावर समूह को उत्तर कोरिया के पास तैनात किया गया है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन इस स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

महज एक महीने पहले दक्षिण कोरिया के साथ वार्षिक संयुक्त अभ्यास में भाग लेने के बाद यह पोत ऑस्ट्रेलिया के रास्ते में था। फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद इसे दोबारा कोरियाई प्रायद्वीप की तरफ मोड़ दिया गया। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया की हालिया भड़काऊ गतिविधियों पर लगाम कसने के बारे में चर्चा की थी।

Latest World News