बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को अमेरिका द्वारा ताइवान को 1.4 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री पर कड़ा विरोध जताया और मांग की कि सौदा रद्द किया जाए। चीन ने कहा कि ताइवान उसका अभिन्न हिस्सा है और सौदा चीन-अमेरिका रिश्तों को नुकसान पहुंचाएगा।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा कि बीजिंग ने अमेरिका से उसकी ‘एक चीन’ सिद्धांत की प्रभावशाली प्रतिबद्धता का सम्मान करने और ताइवान के साथ किसी भी तरह के हथियारों के सौदे को रोकने का अनुरोध किया ताकि द्विपक्षीय संबंधों को और क्षति पहुंचने से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि ताइवान चीन का अभिन्न हिस्सा है और अमेरिका द्वारा ताइवान को हथियार बेचना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।
Latest World News