A
Hindi News विदेश एशिया चीन ने कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद शिनजियांग में चिकित्सा टीम को भेजा

चीन ने कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद शिनजियांग में चिकित्सा टीम को भेजा

चीन ने कोरोना वायरस के 40 नये मामले सामने आने के बाद शिनजियांग की प्रांतीय राजधानी उरुमकी में चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम को भेजा है। सरकारी मीडिया खबरों में शनिवार को यहां यह जानकारी दी गई है।

China rushes medical team to Xinjiang after sudden spike in COVID-19 cases- India TV Hindi Image Source : AP China rushes medical team to Xinjiang after sudden spike in COVID-19 cases

बीजिंग: चीन ने कोरोना वायरस के 40 नये मामले सामने आने के बाद शिनजियांग की प्रांतीय राजधानी उरुमकी में चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम को भेजा है। सरकारी मीडिया खबरों में शनिवार को यहां यह जानकारी दी गई है। शिनजियांग में यह महामारी का दूसरा दौर है। चीन के सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबर के अनुसार पिछले चार दिन में उरुमकी में कोविड-19 के 17 मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 23 एसिंप्टोमेटिक मामले हैं। 

एसिंप्टोमेटिक मामले वे होते हैं जिनमें संक्रमितों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। खबर के अनुसार कोरोना वायरस का यह नया दौर समूह के एकत्र होने से संबंधित है और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को नहीं घबराने की सलाह दी है क्योंकि सभी मामलों में हल्के लक्षण है। 

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एचएचसी) ने शनिवार को मेडिकल विशेषज्ञ टीम को महामारी की जांच करने के लिए भेजा है। चीन के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के एक वरिष्ठ अधिकारी फेंग ज़िजिआन ने कहा कि शिनजियांग में वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि की जांच की जा रही है।

Latest World News