बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के एक मामले की पुष्टि हुई है और 28 ऐसे नए मामले सामने आए हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और इनमें से ज्यादातर मामले वुहान से हैं। चीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि मंगलवार को स्थानीय स्तर पर एक-दूसरे व्यक्ति से संक्रमित होने का कोई मामला सामने नहीं आया है।
एनएचसी ने कहा कि संक्रमण के बिना लक्षण वाले 28 नए मामलों में से 22 वुहान से है। इस तरह के कुल मामले 404 हो गए हैं। एनएचसी ने बताया कि संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले 404 मामलों में से 27 विदेश से आए हुए लोगों से जुड़े हैं।
वायरस का केंद्र रहे वुहान में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई देने वाले मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद अधिकारी शहर में 1.12 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच कर रहे हैं।
स्थानीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक मंगलवार को हुबेई प्रांत में पांच संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा था जिनमें से एक की हालत नाजुक थी। प्रांत में संक्रमण के बिना लक्षण वाले 332 लोग चिकित्सीय निगरानी में हैं। चीन में संक्रमण के 82,993 मामले सामने आए हैं और अब तक 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है।
Latest World News