A
Hindi News विदेश एशिया 'हांगकांग के संवैधानिक मामलों पर फैसला करने का अधिकार सिर्फ हमारा', चीन ने कहा

'हांगकांग के संवैधानिक मामलों पर फैसला करने का अधिकार सिर्फ हमारा', चीन ने कहा

चीन ने मंगलवार को कहा कि हांगकांग के संवैधानिक मामलों पर फैसला सुनाने का अधिकार सिर्फ उसे है।

China's president Xi Jinping- India TV Hindi Image Source : AP China's president Xi Jinping (File Photo)

बीजिंग: चीन ने मंगलवार को कहा कि हांगकांग के संवैधानिक मामलों पर फैसला सुनाने का अधिकार सिर्फ उसे है। लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के नकाब पहनने पर लगे प्रतिबंध के फैसले को शहर के उच्च न्यायालय द्वारा पलटने के बाद चीन ने उसकी निंदा करते हुए यह बयान दिया। 

इस बयान से कई महीनों से हिंसक प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं की चिंता बढ़ गई है कि बीजिंग वित्तीय केंद्र की स्वायत्तता को छीन रहा है। नकाब पर प्रतिबंध अक्टूबर महीने में लगाया गया था। यह फैसला लेने के लिए चीन समर्थक नेता ने पांच दशक से भी ज्यादा समय में पहली बार उपनिवेश कालीन एक कानून का इस्तेमाल किया था। 

‘नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’ के प्रवक्ता जैंग तिवेई ने कहा कि केवल विधायिका को यह तय करने का अधिकार है कि कोई भी कानून मूल कानून-शहर के लघु संविधान- के अनुरूप है या नहीं। जैंग ने कहा, ‘‘ किसी भी अन्य संस्थान को इस संबंध में फैसला करने का अधिकार नहीं है।’’

Latest World News