A
Hindi News विदेश एशिया चीन के विदेश मंत्री करेंगे पाकिस्तान का दौरा

चीन के विदेश मंत्री करेंगे पाकिस्तान का दौरा

चीन के विदेश मंत्री वांग यी के शनिवार को यहां आकर पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं से बातचीत करने तथा यहां से अफगानिस्तान रवाना होने की उम्मीद है।

china foreign minister will visit pakistan- India TV Hindi china foreign minister will visit pakistan

इस्लामाबाद: चीन के विदेश मंत्री वांग यी के शनिवार को यहां आकर पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं से बातचीत करने तथा यहां से अफगानिस्तान रवाना होने की उम्मीद है। वांग इस दौरान दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव कम करने का प्रयास करेंगे। (उग्रवादी समूहों को मिल रहा है पाक सरकार में शामिल तत्वों का समर्थन)

दुनिया टीवी ने खबर दी कि वांग सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से बातचीत करेंगे। चैनल ने कहा, यात्रा का उद्देश्य दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव कम करना है।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से चैनल ने कहा कि अतीत में संबंध सामान्य करने के सभी द्विपक्षीय प्रयास नाकाम रहे और इस काम के लिए तीसरे पक्ष का दखल अनिवार्य हो गया है।

Latest World News