चीन ने की 'गरीबी मुक्त' होने की घोषणा, जिनपिंग ने कहा लक्ष्य 10 साल पहले हुआ पूरा
नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश चीन ने अपने 'गरीबी मुक्त' होने की घोषणा कर दी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को ऐलान किया कि चीन अब गरीबी मुक्त हो चुका है और चीन ने इस लक्ष्य को संयुक्त राष्ट्र की तय समय सीमा से 10 साल पहले पूरा किया है। संयुक्त राष्ट्र ने 2030 तक दुनिया को गरीबी मुक्त होने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है।
शीन जिनपिंग ने बताया कि 2012 के बाद हर साल चीन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है और 4 दशकों में 77 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी मुक्त हुए हैं। चीन की जनसंख्या 140 करोड़ से ज्यादा है और यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को बताया कि उनके देश में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को पूरी तरह से गरीबी मुक्त किया जा चुका है, चीन ने 1970 में गरीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत की थी। चीन के राष्ट्रपति ने बताया कि पिछले 8 वर्षों के दौरान गरीबी उन्मूलन के लिए पूरे चीन में 246 अरब डॉलर खर्च किए गए हैं। शी जिनपिंग ने 8 साल पहले यानि 2012 में चीन के राष्ट्रपति का पद संभाला था।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने कार्यकाल के दौरान गरीबी उन्मूलन के लिए किए गए कामों को लेकर अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि 8 सालों में 10 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्त किया गया है और 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के झोंपड़ों को पक्के घरों मे बदला गया है। शी जिनपिंग ने बताया कि उनके कार्यकाल में गरीबी से लड़ते हुए 1800 से ज्यादा लोगों की जान भी गई है।