नई दिल्ली। पूरी दुनिया में घातक कोरोना वायरस जिस देश चीन से फैला है वहां पर इस वायरस पर अब लगभग कंट्रोल पा लिया गया है और वहां पर इस वायरस से ग्रसित सिर्फ 2161 मामले ही बचे हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी देने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस के बचे 2161 मामलों में 528 मामले ऐसे हैं जिनकी सेहत में कम सुधार हो रहा है और बाकी मामलों में तेजी से सुधार हो रहा है।
चीन में कोरोना वायरस से कुल 81518 लोग संक्रमित हुए थे लेकिन अबतक 76052 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। हालांकि चीन में कोरोना वायरस की वजह से 3305 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि अब यह वायरस चीन से निकलकर पूरी दुनिया में फैल चुका है और यूरोप सहित पश्चिम के ज्यादातर देशों में भयंकर महामारी का रूप धारण कर चुका है।
कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका से आए हैं, जहां पर अबतक इस वायरस से संक्रमित 188530 केस आ चुके हैं। अमेरिका के बाद इटली में 105792, स्पेन में 95923, जर्मनी में 71808, फ्रांस में 52128, ईरान में 44605 और ब्रिटेन में 25150 मामले सामने आ चुके हैं।
भारत में भी कोरोना वायरस के अबतक लगभग 1400 मामले सामने आए हैं जिनमें 35 लोगों की मौत भी हुई है। पिछले 2-3 दिन के दौरान भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। हालांकि सरकार ने 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन लागू किया हुआ है लेकिन इसके बावजूद मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।
Latest World News