नई दिल्ली। चीन की सरकार ने भी आखिरकार अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन को बधाई दे दी है। जिस दिन यह तय हो गया था कि जो बाइडेन चुनाव जीत गए हैं और ट्रंप हार गए हैं, उस दिन डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे चुनाव नतीजों को न्यायालय में चुनौती देंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए चीन और रूस ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए बधाई नहीं दी थी लेकिन अब चीन ने बधाई दे दी है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा है कि उनका देश अमेरिकी लोगों की पसंद का सम्मान करता है और चीन जो बाइडेन तथा कमला हैरिस को चुनाव जीतने की शुभकामनाएं देता है। बाइडेन और कमला हैरिस को देर से बधाई देने के लिए हालांकि चीन की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है। भारत ने उसी दिन बाइडेन और कमला हैरिस को शुभकामनाएं दे दी थी जिस दिन चुनाव नतीजे घोषित हुए थे।
डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान चीन और अमेरिका के रिश्ते मधुर नहीं रहे हैं, पहले डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ ट्रेड वार छेड़ रखा था और बाद में दुनियाभर में कोरोना वायरस को फैलाने के लिए ट्रंप ने चीन पर निशाना भी साधा। ट्रंप कई बार कोरोना वायरस को चीनी वायरस कहकर बुलाते रहे हैं। हालांकि जो बाइडेन भी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में अमेरिका के उप राष्ट्रपति रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में भी उन्होंने कई बार चीन को लेकर अलग-अलग मुद्दों पर निशाना साधा है।
Latest World News