A
Hindi News विदेश एशिया चीन यूं रोक रहा है इस्लामिक स्टेट की तरफ से लड़ने गए आतंकियों की वापसी

चीन यूं रोक रहा है इस्लामिक स्टेट की तरफ से लड़ने गए आतंकियों की वापसी

चीन ने इस्लामिक स्टेट संगठन को मिली शिकस्त के बाद सीरिया से लौट रहे आतंकवादियों का मुकाबला करने के लिए एक 'फूलप्रूफ' प्लान बनाया है...

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

बीजिंग: चीन ने इस्लामिक स्टेट संगठन को मिली शिकस्त के बाद सीरिया से लौट रहे आतंकवादियों का मुकाबला करने के लिए उइगर मुस्लिम बहुल शिंजियांग प्रांत में सीमा सुरक्षा बढ़ा दी है। चीन ने अलगाववादी ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) से निपटने के लिए अफगानिस्तान की सीमा से लगे शिंजियांग, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और किर्गिजिस्तान में काफी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया है। इस संगठन को प्रांत में और चीन में पिछले कुछ बरसों में कई सारे हिंसक हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

उइगर के कई सारे युवाओं के सीरिया में इस्लामिक स्टेट में शामिल होने और प्रशिक्षण लेने की खबर है। इसके चलते चीन को इस बात की आशंका है कि वे लोग शिंजियांग में हमले करने के लिए लौट सकते हैं। बीजिंग में नियुक्त सीरियाई राजदूत ने इमाद मुस्तफा के हवाले से पिछले साल बताया गया था कि उइगर से 5,000 तक जातीय उइगर सीरिया में लड़ाई लड़ रहे हैं। शिंजियांग काशगर प्रांत में सीमा रक्षा के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों के नियंत्रण और प्रबंधन को हाल के बरसों में मजबूत किया गया है।

चीन की योजना अफगानिस्तान में आतंकवाद रोधी एक केंद्र बनाने की भी है ताकि उइगर आतंकवादियों के लौटने से निपटा जा सके लेकिन चीनी विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया। एक केंद्र स्थापित किए जाने के प्रस्ताव के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता लु कांग ने गुरुवार को बीजिंग में कहा, ‘मैंने आपके द्वारा जिक्र की गई सूचना के बारे में नहीं सुना है।’

Latest World News