A
Hindi News विदेश एशिया ट्रंप-किम जोंग उन को झगड़ा सुलझाने के लिए चीन ने दी ये सलाह

ट्रंप-किम जोंग उन को झगड़ा सुलझाने के लिए चीन ने दी ये सलाह

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच चली आ रही तनातनी को लेकर चान ने सभी पक्षों को सलाह दी है कि दोनों देशशांति बनाए रखे और एक दूसरे को चिढ़ाना बंद करे।

china asks america and pyongyang to stop irritating each...- India TV Hindi china asks america and pyongyang to stop irritating each other

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच चली आ रही तनातनी को लेकर चान ने सभी पक्षों को सलाह दी है कि दोनों देशशांति बनाए रखे और एक दूसरे को चिढ़ाना बंद करे। चीन की ओर से यह सलाह तब जारी की जब उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर यह आरोप लगाया था कि अमेरिका इस समूचे क्षेत्र को परमाणु युद्ध की ओर धकेल रहा है। गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर चीन उत्तर कोरिया का एकमात्र सहयोगी है। इसी कारण अमेरिका ने चीन से यह अपील की थी कि वह उत्तर कोरिया पर मिसाइल कार्यक्रम बंद करने का दबाव बनाए। (मिशेल से नहीं इस महिला से करते थे ओबामा प्यार, शादी के लिए भी किया था प्रपोज)

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की ओर से लगातार मिल रही धमकियों को ध्यान में रखते हुए अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में थाड तैनात कर दिया है। उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परिक्षण के कारण अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया भी साझा सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। इस पूरी स्थिति को देखते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा हालात बेहद उलझे और संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा, 'तत्काल इस तकरार को कम करना और बातचीत शुरू करना बेहद जरूरी है। हम सभी संबंधित पक्षों से अपील करते हैं कि वे शांति बनाए रखें और एक-दूसरे को चिढ़ाना बंद कर दें। सभी पक्षों को बातचीत के द्वारा इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए।'

उत्तर कोरिया के संकट को खत्म करने के लिए अमेरिका ने कहा है कि वह किसी भी विकल्प का इस्तेमाल कर सकता है। पिछले कुछ हफ्तों से उत्तर कोरिया का संकट और गंभीर हो गया है। आशंका है कि प्योंगयांग जल्द ही अपना छठा परमाणु परीक्षण कर सकता है। ट्रंप ने गुरुवार को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उत्तरी कोरिया के साथ एक बेहद गंभीर संघर्ष की स्थिति बन सकती है। चीन ने भी पिछले हफ्ते कहा था कि कोरियन प्रायद्वीप में बना हुआ संकट बढ़कर बेकाबू हो सकता है। अगली स्लाइड में देखें उत्तर कोरिया ने किया अमेरिका पर परमाणु हमला

Latest World News