A
Hindi News विदेश एशिया जानें, चीन ने किस ‘युद्ध नायक’ को बनाया अपना नया आर्मी चीफ

जानें, चीन ने किस ‘युद्ध नायक’ को बनाया अपना नया आर्मी चीफ

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 63 वर्षीय जनरल ली जुओचेंग को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के ज्वॉइंट स्टाफ डिपार्टमेंट का नया प्रमुख नियुक्त किया।

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 63 वर्षीय जनरल ली जुओचेंग को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के ज्वॉइंट स्टाफ डिपार्टमेंट का नया प्रमुख नियुक्त किया। ली जुओचेंग चीन-वियतनाम युद्ध में भी शामिल थे। चीन के रक्षा मंत्रालय ने प्रत्यक्ष रूप से ली की नियुक्ति की घोषणा नहीं की लेकिन पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ बैठक के दौरान उन्हें उनके नए पद से संबोधित किया। यह बैठक ताजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे में शनिवार को हुई थी।

जनरल ली जुओचेंग ने जनरल फांग फैंगहुई की जगह ली है। मंत्रालय ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि फांग को किस पद पर स्थानांतरित किया गया है। जनरल ली को वियतनाम के साथ 1979 में हुई लड़ाई में उनकी भूमिका के लिए फर्स्ट-क्लास मेरिट से नवाजा गया था। बाद में सेंट्रल मिलिटरी कमिशन ने उन्हें 'युद्ध नायक' के पद से सम्मानित किया था। ली को 2013 के बाद राष्ट्रपति शी चिनफिंग के पसंदीदा लोगों में से एक हैं। शी ने उन्हें चेंगदू मिलिटरी क्षेत्र के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था। इसके बाद 2015 में उन्हें जनरल के तौर पर प्रमोट किया गया।

एक चीनी विश्लेषक के मुताबिक, चीन द्वारा ली को यह नई जिम्मेदारी देने से साफ हो गया है कि यह कम्युनिष्ट देश अपनी सेना की युद्धक क्षमता को विस्तार देना चाहता है। राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी अपने देश की सेना में आमूलचूल परिवर्तन लाना चाहते हैं और उसे एक ऐसी आधुनिक सेना बनाना चाहते हैं जो युद्ध लड़ सके और उसे जीत सके।

Latest World News