इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से चीनी विदेश मंत्री वांग यी की रविवार को हुई मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने अरबों डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना को पूरा करने का इरादा जाहिर किया। (ब्रिटेन: चाकू से हमला करने की घटना को लेकर महिला के खिलाफ मामला दर्ज )
शुक्रवार को तीन दिन की यात्रा पर यहां आए वांग ने एक उच्च-स्तरीय शिष्टमंडल के साथ इस्लामाबाद में इमरान से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने की इच्छा जताई।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘विदेश मंत्री ने दोनों देशों के लोगों के परस्पर लाभ के लिए सीपीईसी की महत्ता को रेखांकित किया।’’ वांग ने पाकिस्तान की नई सरकार के साथ मिलकर काम करने के चीनी नेतृत्व की इच्छा से भी इमरान को अवगत कराया ताकि दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी बढ़ाई जा सके।
Latest World News