बीजिंग: पनामा के ताइपे के बजाए बीजिंग को राजनयिक मान्यता देने के बाद चीन ने ताइवान को लेकर फिर से कड़ा रवैया दिखाया। चीन की कैबिनेट के ताइवान मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता मा शियाओग्वांग ने आज संवाददाताओं से कहा कि चीन के इस रुख में कोई बदलाव नहीं आएगा कि ताइवान यह माने कि वह चीन का भाग है। (जिम मैटिस को मिला अफगानिस्तान में सैनिकों की संख्या तय करने का अधिकार)
पनामा के रुख में इस सप्ताह आया बदलाव इस बात का एक और स्पष्ट संकेत है कि चीन स्वतंत्रता की ओर झुकाव वाले ताइवान के राष्टपति साइ इंग वेन पर दबाव बढ़ाने की मुहिम चला रहा है।
साइ की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने कहा कि वह बीजिंग के साथ स्थायी संबंध चाहती है लेकिन उसने एक चीने सिद्धांत को समर्थन नहीं दिया है। बीजिंग ने साइ की सरकार के साथ एक साल पहले संबंध तोड़ दिए थे और वह उस पर धीरे धीरे राजनयिक एवं आर्थकि दबाव बढ़ा रहा है।
Latest World News