बीजिंग: चीन के पूर्वी फुजियान प्रांत में हैतांग तूफान आने से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान वहां से अब तक दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ बताया कि हैतांग इस साल का दसवां तूफान है, जो कल ताइवान के द्वीप पर स्थित पिंगटुंग में कल शाम 4.40 बजे पहुंचा। (उत्तर कोरिया को लेकर बात करने का समय अब खत्म हो चुका है: अमेरिका)
प्रांतीय मौसम वेधशाला के मुताबिक, यह तूफान 18 मीटर प्रति सेकंड की अधिकतम गति से पहुंचा। इससे पहले कल सुबह छह बजे सुबह उसी शहर में नेसट तूफान भी आया था। इन दो तूफानों की वजह से प्रांत में आंधी-तूफान के साथ ही भारी बारिश शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटों में 64 क्षेत्रों, शहरों या जिलों में 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है।
प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण और आपदा राहत मुख्यालय ने एक बयान में कहा कि सबसे ज्यादा 172.4 मिलीमीटर बारिश योंगताइ काउंटी में हुई है। बयान के मुताबिक पूरे प्रांत से अब तक लगभग 2.16 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
Latest World News