A
Hindi News विदेश एशिया फिलीपीन में C-130 विमान दुर्घटनाग्रस्त, 17 की मौत, 40 लोगों को बचाया गया

फिलीपीन में C-130 विमान दुर्घटनाग्रस्त, 17 की मौत, 40 लोगों को बचाया गया

सरकारी बल सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में अबु सय्याफ आतंकवादियों के खिलाफ दशकों से लड़ रहे हैं।

C130 military plane crashes in Philippine फिलीपीन में C-130 विमान दुर्घटनाग्रस्त, 40 लोगों को बचाया - India TV Hindi Image Source : TWITTER/ALERTSPEA फिलीपीन में C-130 विमान दुर्घटनाग्रस्त, 40 लोगों को बचाया गया

मनीला. फिलीपीन वायुसेना का सी-130 विमान रनवे पर नहीं उतर पाने के कारण दक्षिणी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इन विमान में सैन्यकर्मी सवार थे और सभी 40 जवानों बचा लिया गया है। सी-130 विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सिरिलिटो सोबेजान ने यह जानकारी दी।

सिरिलिटो सोबेजान ने यह नहीं बताया कि विमान में कितने लोग सवार थे और क्या इस हादसे में किसी की जान गई है। विमान सुलु प्रांत में पर्वतीय कस्बे पाटीकुल के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सोबेजाना ने बताया कि विमान दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैन्य बलों को ले जा रहा था। सरकारी बल सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में अबु सय्याफ आतंकवादियों के खिलाफ दशकों से लड़ रहे हैं।

सोबेजाना ने संवाददाताओं से कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। विमान रनवे पर नहीं उतर पाया। विमान चालक ने उसे फिर से नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।" उन्होंने बताया कि विमान में सवार कम से कम 40 लोगों को अस्पताल ले जाया गया और सैन्य बल शेष लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Latest World News