बांडुंग: इंडोनेशिया में आज एक इमारत पड़ोस के कला केंद्र पर गिरने से छह किशोरों समेत सात लोगों की मौत हो गई। यह किशोर डांस और संगीत के एक कार्यक्रम का अभ्यास कर रहे थे। यह घटना जकार्ता से करीब 220 किलोमीटर दूर साइरेबॉन में घटित हुई है। (पाकिस्तान में पहली बार खुला ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए स्कूल )
साइरेबॉन में एक गोदाम की दीवार पड़ोस के स्थानीय कला केंद्र पर गिर गयी जहां जूनियर हाई स्कूल के बच्चे एक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि इमारत के गिरने से सात लोगों की मौत हुई है , जिनमें 13 से 15 साल के छह लड़के और केंद्र का 48 वर्षीय प्रबंधक शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में 13 वर्षीय दो लड़कियां जख्मी भी हुई हैं , जिनमें से एक की हालत नाजुक है। पुलिस इमारत के ढहने के कारणों का पता लगा रही है।
Latest World News