नई दिल्ली: कुवैत की राजधानी में आज एक ज़ोरदार बम धमाका हुआ। यह धमाका उस वक्त हुआ जब लोग मस्जिद में नमाज़ अदा कर रहे थे। शुक्रवार को होने वाली नमाज़ों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इसके अलावा क्योंकि यह रमज़ान का महीना है इसलिए भीड़ और भी ज्यादा थी।
इसे भी पढ़े:- फ्रांस की फैक्ट्री में IS का हमला, एक कर्मचारी का सिर कलम किया
अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि पिछले महीने सऊदी अरब की मस्जिदों में हुए दो बम धमाकों की जिम्मेदारी ISIS ले चुका है। सऊदी में हुए पहले हमले में लगभग 20 लोग मारे गए थे। सऊदी की सरकार ने इसे बहुत घृणित काम के तौर बताया है।
देखिए वीडिओ
Latest World News