काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शीर्ष मौलवियों की एक सभा में मंगलवार को विस्फोट होने से 40 लोगों की मौत हो गई। पिछले कुछ महीनों में काबुल में ये सबसे घातक हमला है।
अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने बताया कि विस्फोट में 60 अन्य लोग घायल हुए हैं। पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर एक विवाह हॉल में आयोजित उलेमा परिषद की एक सभा को निशाना बनाया गया।
वहां के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया,‘‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस घटना को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों की संख्या अब तक ‘‘50 से अधिक’’ है।
उरानस वेडिंग पैलेस के एक प्रबंधक ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सभा के बीच विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। उन्होंने कहा कि,‘‘हमले में कई लोग हताहत हुए है।’’
Latest World News