A
Hindi News विदेश एशिया नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे थे रोहिंग्या, बांग्लादेश ने जलाईं नौकाएं

नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे थे रोहिंग्या, बांग्लादेश ने जलाईं नौकाएं

बांग्लादेश ने हिंसाग्रस्त म्यांमार से रोहिंग्या शरणार्थियों और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी बांग्लादेश सीमा में करने से रोकने के लिए कम से कम 30 लकड़ी की नौकाएं नष्ट की हैं...

Rohingya- India TV Hindi Rohingya | AP Photo

कॉक्स बाजार: बांग्लादेश ने हिंसाग्रस्त म्यांमार से रोहिंग्या शरणार्थियों और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी बांग्लादेश सीमा में करने से रोकने के लिए कम से कम 30 लकड़ी की नौकाएं नष्ट की हैं। अधिकारियों ने बताया कि सीमा रक्षकों ने नौकाएं जब्त की और उनके कैप्टन को गिरफ्तार किया। उन्हें गत मंगलवार शाम में तब पकड़ा गया था जब वे 700 से अधिक रोहिंग्या मुस्लिमों को म्यांमार के रखाइन प्रांत से नदी पार कराकर ला रहे थे।

एक सीमा रक्षा अधिकारी ने बताया कि नौका चालकों को भी पकड़ा गया और उनके कब्जे से 1,00,000 याबा गोलियां जब्त की। याबा गोलियां बांग्लादेश में इस्तेमाल किया जाने वाला एक अवैध मादक पदार्थ है। उन्होंने कहा कि 5 लाख से अधिक रोहिंग्या रखाइन में जातीय हिंसा के चलते गत अगस्त से भागे हैं। ये सभी नौकाओं से नाफ नदी पार करके बांग्लादेश आए हैं। यह नदी म्यांमार और बांग्लादेश को बांटती है।

उन्होंने कहा कि हमें 30 नौकाएं नष्ट करने के लिए कहा गया। ये हाथ से चलाई जाने वाली नौकाएं हैं। सरकार के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि 39 लोगों लोगों से नाफा नदी पार कराने के लिए अधिक राशि लेने के लिए 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई। इनमें से अधिकतर रोहिंग्या थे जो कि बांग्लादेश में रह रहे थे।

Latest World News