A
Hindi News विदेश एशिया जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म करने पर बांग्लादेश का बयान, कहा-यह भारत का आंतरिक मामला

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म करने पर बांग्लादेश का बयान, कहा-यह भारत का आंतरिक मामला

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने को लेकर भारत को दुनियाभर के देशों का समर्थन मिल रहा है। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश ने भी भारत सरकार के इस कदम का समर्थन किया है

Bangladesh Supports India on removing article 370 from Jammu Kashmir- India TV Hindi Bangladesh Supports India on removing article 370 from Jammu Kashmir

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने को लेकर भारत को दुनियाभर के देशों का समर्थन मिल रहा है। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश ने भी भारत सरकार के इस कदम का समर्थन किया है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यह भारत का आंतरिक मामला है।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की है उसमें कहा है ‘’बांग्लादेश का मानना है कि भारत सरकार द्वारा धारा 370 को हटाया जाना भारत का आंतरिक मामला है, बांग्लादेश ने हमेशा सैद्धांतिक तौर पर कहा है कि क्षेत्र में शांति और विकास हर देश की प्राथमिकता होनी चाहिए।‘’

Image Source : India TVBangladesh Supports India on removing article 370 from Jammu Kashmir

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के मुद्दे को पाकिस्तान दुनियाभर में हर वैश्विक मंच पर उठा रहा है, लेकिन हर मंच पर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ रही है। पाकिस्तान ने चीन की मदद से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन वहां भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी।

Latest World News