A
Hindi News विदेश एशिया बांग्लादेश: प्रधानमंत्री कार्यालय के पास छापे में 3 आतंकवादी मारे गए

बांग्लादेश: प्रधानमंत्री कार्यालय के पास छापे में 3 आतंकवादी मारे गए

रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) के महानिदेशक बेनजीर अहमद ने 3 आतंकियों की मौत की पुष्टि की है...

Representational Image | AP- India TV Hindi Representational Image | AP

ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यालय के पास स्थित आतंकवादियों के छिपने के एक ठिकाने पर शुक्रवार को देश की अपराध रोधी एलीट फोर्स के छापे में 3 आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) के महानिदेशक बेनजीर अहमद ने 3 आतंकियों की मौत की पुष्टि की है। अहमद ने संवाददाताओं से कहा, ‘जिस इमारत में आतंकवादी छिपे हुए थे, उसकी पांचवीं मंजिल पर 3 आतंकियों के शवों को देखा गया।’

अहमद ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी ठिकाने का संदेह होने पर एक घर को घेर लिया। आतंकियों ने गोलियां चलाईं और एक ग्रेनेड फेंका जिसमें RAB के 2 जवान घायल हो गए। जवानों ने जब आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उन्होंने कई बम फेंके। घर के मालिक सहित कम से कम 3 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। यह पता नहीं चल पाया है कि छापे के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने कार्यालय में थीं या नहीं। प्रधानमंत्री का कार्यालय घटनास्थल से आधा किलोमीटर से भी कम की दूरी पर स्थित है।

RAB के प्रवक्ता मुफ्ती महमूद खान ने कहा कि बटालियन की एक बम निरोधक इकाई घटनास्थल पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर कुछ IED विस्फोटक भी पाए गए हैं।

Latest World News