A
Hindi News विदेश एशिया बांग्लादेश में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक मामले, संक्रमण के कुल मामले 14,657 हुए

बांग्लादेश में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक मामले, संक्रमण के कुल मामले 14,657 हुए

बांग्लादेश में बीते 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के सर्वाधिक 887 मामले सामने आए और 14 व्यक्तियों की मौत हो गई। यहां संक्रमण के कुल मामले 14,657 हो गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Bangladesh records highest covid-19 cases in cingle day; tally rises to 14,657- India TV Hindi Image Source : AP Bangladesh records highest covid-19 cases in cingle day; tally rises to 14,657

ढाका: बांग्लादेश में बीते 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के सर्वाधिक 887 मामले सामने आए और 14 व्यक्तियों की मौत हो गई। यहां संक्रमण के कुल मामले 14,657 हो गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक नसीमा सुल्ताना ने बताया, ‘‘बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 14 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 228 हो गई।’’ 

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के 887 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 14,657 हो गए। एक दिन के भीतर सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं। सुल्ताना ने यह भी बताया कि बीते 24 घंटे में 236 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,650 हुई। हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि मई के तीसरे हफ्ते में बांग्लादेश में कोविड-19 का प्रकोप बहुत अधिक रह सकता है और जून के अंत तक मामले कम हो सकते हैं।

Latest World News