A
Hindi News विदेश एशिया रोहिंग्या मुस्लिमों की स्वदेश वापसी पर हुआ म्यांमार और बांग्लादेश का समझौता

रोहिंग्या मुस्लिमों की स्वदेश वापसी पर हुआ म्यांमार और बांग्लादेश का समझौता

म्यांमार और बांग्लादेश हाल में विस्थापित हुए रोहिंग्या मुस्लिमों की ‘‘दो साल के भीतर’’ स्वदेश वापसी पर सहमत हो गए हैं।

Bangladesh agrees deal with Myanmar for return of Rohingya...- India TV Hindi Bangladesh agrees deal with Myanmar for return of Rohingya Muslims

यांगून: म्यांमार और बांग्लादेश हाल में विस्थापित हुए रोहिंग्या मुस्लिमों की ‘‘दो साल के भीतर’’ स्वदेश वापसी पर सहमत हो गए हैं। म्यांमार में सेना की कार्रवाई के बाद रोहिंग्या मुस्लिम बांग्लादेश चले गए थे। बांग्लादेश ने हजारों रोहिंग्या शरणार्थियों की वापसी के लिए स्पष्ट समयसीमा का जिक्र करते हुए आज यह जानकारी दी।

बांग्लादेश सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इस समझौते पर म्यांमार की राजधानी में इस सप्ताह सहमति बनी। इसमें कहा गया है कि प्रत्यर्पण शुरू करने के दो साल के भीतर यह प्रक्रिया संभवत: पूरी कर ली जाएगी।

Latest World News