काबुल: काबुल के पश्चिमी जिले के एक बाजार में हुए विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई व नौ अन्य लोग घायल हो गए। टोलो न्यूज के अनुसार, विस्फोट की घटना दोपहर बाद सर-ए-कारेज बाजार में हुई। (वैज्ञानिकों ने समलैंगिकता के लिए जिम्मेदार जीन का लगाया पता )
विस्फोट में तीन वाहन, कई दुकानें व घरों को नुकसान पहुंचा है। इस हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान में दर्जनों सैन्य व सुरक्षा परिसरों को हाल में निशाना बनाए जाने के क्रम में यह बम विस्फोट ताजा घटना है।
उत्तरी काबुल में एक राजनीतिक सभा के दौरान 16 नवंबर को हुए आत्मघाती हमले में आठ पुलिस अधिकारियों सहित 15 लोगों की मौत हुई थी।
Latest World News