A
Hindi News विदेश एशिया अफगानिस्तान: पुलिस काफिले पर तालिबान के हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान: पुलिस काफिले पर तालिबान के हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत

पश्चिमी अफगानिस्तान में तालिबान ने पुलिस के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें कम से कम 22 पुलिसकर्मी मारे गए।

<p>Representative Image</p>- India TV Hindi Representative Image

हेरात (अफगानिस्तान): पश्चिमी अफगानिस्तान में तालिबान ने पुलिस के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें कम से कम 22 पुलिसकर्मी मारे गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अफगानिस्तान के सुरक्षा बल लगातार देश में इस तरह के हमलों का सामना कर रहे हैं।

अफगानिस्तान में हाल के सप्ताहों में लगातार ऐसे हमले हुए हैं। इससे पहले शु्क्रवार को सेना के शिविर स्थित मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था। प्रांतीय राजधानी के एक सरकारी अस्पताल के निदेशक शिर अहमद वेडा ने बताया कि रविवार को घात लगाकर किए गए इस हमले में कम से कम दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

तालिबान ने एक वाट्सएप संदेश से इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसमें 25 पुलिसकर्मियों के मारे जाने और चार के घायल होने की बात कही।

 

Latest World News