A
Hindi News विदेश एशिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के खिलाफ फिलीपींस में प्रदर्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के खिलाफ फिलीपींस में प्रदर्शन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फिलीपींस की आगामी यात्रा के विरोध में लगभग 200 प्रदर्शनकारी अमेरिकी दूतावास के बाहर एकत्रित हुए...

Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi Donald Trump | AP Photo

मनीला: अमेरिका  के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फिलीपींस की आगामी यात्रा के विरोध में लगभग 200 प्रदर्शनकारी अमेरिकी दूतावास के बाहर एकत्रित हुए। एफे न्यूज के मुताबिक, स्थानीय वामपंथी समूहों से संबद्ध प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ पोस्टर लहराए और नारेबाजी की। उन्होंने बैनर ले रखा था जिस पर लिखा था 'ट्रंप पर प्रतिबंध लगाओ, साम्राज्यवादी युद्ध और लूट के खिलाफ संघर्ष करो।'

ट्रंप इन दिनों एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच (APEC) सम्मेलन में भाग लेने के लिए वियतनाम के दा नांग में हैं। इसके बाद रविवार को वह दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (ASEAN) सम्मेलन और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मनीला पहुंचेंगे। फिलीपींस ट्रंप के 5 देशों के एशियाई दौरे का आखिरी पड़ाव है जिसमें वह जापान, दक्षिण कोरिया और चीन की यात्रा कर चुके हैं।

शुक्रवार के प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच मामूली झड़प देखी गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप के आगमन के दिन, रविवार को मनीला में बड़े पैमाने पर भारी प्रदर्शन का ऐलान किया है। आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान फिलीपींस के अधिकारियों ने लगभग 60,000 पुलिसकर्मियों और सैनिकों को तैनात करने का निर्णय लिया है।

Latest World News