वुहान। अमेरिका मध्य चीन के वुहान में फैले घातक कोरोनावायरस के मद्देनजर वहां फंसे अपने कर्मियों और अमेरिकी नागरिकों को निकालने के लिए उड़ान की व्यवस्था करने में जुटा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने चीन में अमेरिकियों को भेजे एक ई-मेल में कहा है कि मंगलवार को एक उड़ान वुहान से लोगों को लेकर सैन फ्रांसिस्को पहुंचेगा लेकिन उसमें आम नागरिकों के लिए सीमित जगह होगी। विभाग ने कहा, ‘‘ यह क्षमता बहुत सीमित है और यदि वापसी के इच्छुक हर व्यक्ति को ले जाने के लिए पर्याप्त क्षमता नहीं हुई तो उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके कोरोनावायरस की चपेट में आने की अधिक आशंका है।’’
फ्रांस ने हुबेई में फंसे अपने नागरिकों को बस से निकालने की योजना बनायी है। चीन में कोरोनावायरस से 56 लोगों की जान चली गयी और करीब 2000 लोग उससे संक्रमित हो गये। माना जाता है कि यह बीमारी वुहान में समुद्री भोज्य पदार्थों और पशु बाजार से फैली। वुहान हुबई प्रांत की राजधानी है।
Latest World News