A
Hindi News विदेश एशिया चीन के प्रभाव पर अंकुश लगाने की तैयारी में अमेरिका, सैन्य आधार के निर्माण में आस्ट्रेलिया का देगा साथ

चीन के प्रभाव पर अंकुश लगाने की तैयारी में अमेरिका, सैन्य आधार के निर्माण में आस्ट्रेलिया का देगा साथ

अमेरिका ने शनिवार को कहा कि वह पापुआ न्यू गिनी में नये नौसेना अड्डे के विकास में आस्ट्रेलिया के सैन्यबलों के साथ हाथ मिलाएगा।

Donald Trump and Xi Jinping- India TV Hindi Donald Trump and Xi Jinping

पोर्ट मोरेस्बी: अमेरिका ने शनिवार को कहा कि वह पापुआ न्यू गिनी में नये नौसेना अड्डे के विकास में आस्ट्रेलिया के सैन्यबलों के साथ हाथ मिलाएगा। इस परियोजना को प्रशांत क्षेत्र में चीन के प्रभाव पर अंकुश रखने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

लंबे समय से अमेरिका से सैन्य संबंध रखने वाले आस्ट्रेलिया ने मानस द्वीप पर पीएनजी के लोम्ब्रम नौसेना अड्डे के पुनर्विकास की योजना का ऐलान किया है। फीजी के ब्लैकरॉक, मानस या वानौतु में सैन्य सुविधा बनाने की चीन की इच्छा से आस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका तक के अधिकारी घबरा गये। उन्हें चीन के इस व्यवहार से दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में चीन की नौसैना ताकत मजबूत हो सकती है।

वे अपनी योजनाओं से उस पर जवाब देने में जुटे हुए हैं। इस संबंध में, पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि अमेरिका आस्ट्रेलियाई परियोजना में सैन्यबलों के साथ जुड़ेगा। पापुआ न्यू गिनी एपेक क्षेत्रीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

Latest World News