A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तानी, भारतीय सेना के बीच बातचीत के दरवाज़े खुले हैं: असीम बाजवा

पाकिस्तानी, भारतीय सेना के बीच बातचीत के दरवाज़े खुले हैं: असीम बाजवा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक असीम बाजवा ने कहा है कि पाकिस्तानी और भारतीय सेना के बीच बातचीत के दरवाज़े खुले हुए हैं। बाजवा ने बातचीत के ज़रिये मसले हल करने

asim Bajwa- India TV Hindi asim Bajwa

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक असीम बाजवा ने कहा है कि पाकिस्तानी और भारतीय सेना के बीच बातचीत के दरवाज़े खुले हुए हैं।

बाजवा ने बातचीत के ज़रिये मसले हल करने की ज़रुरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी के बाद तनाव बढ़ने पर दोनों देशों के DGMO (Director Generals of the Military Operations) ने बातचीत की है।

उन्होंने कहा कि "हॉटलाइन सहित दोनों देशों के बीच बातचीत के सभी रास्ते खुले हुए हैं।"

बाजवा ने ये बातें चीनी संवाद समिति शिन्हवा के साथ एक विशेष इंटरव्यूह में कही हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है। ये पाकिस्तान की नीति रही है और सभी इसका पालन करते हैं।

लेकिन बाजवा ने फिर सर्जिकल स्ट्राइक का राग आलापा और दावा किया कि ऐसा कुछ हुआ ही नही। 

उड़ी में एक सैनिक शिविर पर 18 सितंबर को हमले के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव हो गया है। इस हमले में 19 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद ही बारत ने 28-29 सितंबर को LoC के भीतर घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था।

Latest World News