A
Hindi News विदेश एशिया एजाज चौधरी ने बासित की चिट्ठी को बताया 'बकवास' कहा, 'ईर्ष्या की कोई इलाज नहीं है'

एजाज चौधरी ने बासित की चिट्ठी को बताया 'बकवास' कहा, 'ईर्ष्या की कोई इलाज नहीं है'

एजाज चौधरी ने अब्दुल बासित की ओर से लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए इसे 'बकवास' करार दिया और साथ ही बासित पर पलटवार करते हुए कहा कि...

aizaz chaudhry respond to abdul basit letter- India TV Hindi aizaz chaudhry respond to abdul basit letter

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत एजाज चौधरी ने अब्दुल बासित की ओर से लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए इसे 'बकवास' करार दिया और साथ ही बासित पर पलटवार करते  हुए कहा कि 'ईर्ष्या की कोई इलाज नहीं है'। आपको बता दें कि हाल ही में बासित ने एजाज चौधरी को सबसे खराब विदेश सचिव कहा था। और तो और बासित ने चौधरी को कई विदेश नीति घटनाओं के लिए भी जिम्मेदार ठहराया। (इशारों-इशारों में बोले परवेज मुशर्रफ, बताया यहां हैं दाऊद इब्राहिम)

अपने खिलाफ लिखे गए बासित के पत्र के बारे में एजाज ने कहा कि 'मैंने अपनी पूरी क्षमता के साथ अपने देश की सेवा की है। अब्दुल बासित जैसे कुछ लोग ये समझ नहीं पाते कि ज़िंदगी इंसानी कोशिश और तकदीर का मेल है। ज़िंदगी ने हमें जो दिया उसे हमें पूरी शिद्दत से कुबूल करना चाहिए और खुदा का शुक्र करना चाहिए।' बासित ने चौधरी के विदाई पत्र में लिखा, 'जितना मैं सोचता हूं, उतना ही मुझे यकीन होता जाता है कि आप अबतक के सबसे खराब विदेश सचिव रहे हैं।' अमेरिका में चौधरी के राजदूत नियुक्त होने के बाद बासित ने यह पत्र लिखा था। चौधरी को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं देने के बजाय बासित ने पत्र में लिखा कि, 'मेरी चिंता है कि कहीं आप वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान के सबसे खराब राजदूत भी साबित न हो जाएं।'

बासित ने लिखा कि- मैं समझता हूं कि यह पाकिस्तान के हित में रहेगा कि आपको वाशिंगटन से तुरंत हटा दिया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो 27 फरवरी 2018 को आपका कार्यकाल पूरा होने के बाद इसे बढ़ाया नहीं जाना चाहिए।

Latest World News