A
Hindi News विदेश एशिया दक्षिण अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में हवाई हमला, 17 पुलिसकर्मियों की मौत

दक्षिण अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में हवाई हमला, 17 पुलिसकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत की राजधानी लश्कर गाह के बाहरी इलाके में तालिबान के साथ लड़ाई के दौरान गलती से हुए हवाई हमले में 17 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी।

<p>Afghanistan</p>- India TV Hindi Afghanistan

काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत की राजधानी लश्कर गाह के बाहरी इलाके में तालिबान के साथ लड़ाई के दौरान गलती से हुए हवाई हमले में 17 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। 

प्रांतीय परिषद के प्रमुख अताउल्ला अफगान ने बताया कि हवाई हमला बृहस्पतिवार को उस वक्त हुआ जब अफगान पुलिस शहर के पास तालिबान के साथ जंग लड़ रही थी। उन्होंने बताया कि हमले में 14 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 

तत्काल यह साफ नहीं हो पाया है कि अफगानिस्तान या अमेरिकी बलों में से किसने यह हवाई हमला किया। काबुल में अमेरिकी सेना से तत्काल कोई जवाब नहीं मिला है। हालांकि इस बारे में अमेरिकी सेना ने हमेशा अफगानिस्तानी सैनिकों का समर्थन ही किया है। 

हेलमंड के गवर्नर मोहम्मद यासिन ने कहा है कि हवाई हमले की जांच की जा रही है। तालिबान की ओर से जारी बयान में इस हमले के लिये अमेरिकी बलों को जिम्मेदार बताया गया है।

Latest World News