A
Hindi News विदेश एशिया नवाज शरीफ का दावा, 'पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण के बाद भारत का रवैया हमारे देश को लेकर बदला'

नवाज शरीफ का दावा, 'पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण के बाद भारत का रवैया हमारे देश को लेकर बदला'

शरीफ ने कहा, परमाणु परीक्षण करने के मेरे फैसले के बाद पाकिस्तान को कोई चुनौती नहीं दे सकता है...

<p>nawaz sharif</p>- India TV Hindi nawaz sharif

लाहौर: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दावा किया कि 1998 में पाकिस्तान द्वारा परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद भारत का रवैया इस देश को लेकर बदल गया।

परमाणु परीक्षण के 20 साल पूरे होने के संबंध में आयोजित एक कार्यक्रम में शरीफ ने कहा, “भारत ने परमाणु परीक्षण 1998 में किया था और इसके बाद भारतीय मंत्रियों का रवैया पाकिस्तान को लेकर बदल गया। लेकिन जब पाकिस्तान ने इसके जवाब में परमाणु परीक्षण किया तो अचानक भारत का रवैया फिर बदल गया। परमाणु परीक्षण के आठ महीने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने बस से लाहौर की यात्रा की।”

पाकिस्तान ने 28 मई 1998 में पांच परमाणु परीक्षण किए। पीएमएल-एन के नेता शरीफ ने कहा, ‘‘परमाणु परीक्षण करने के मेरे फैसले के बाद पाकिस्तान को कोई चुनौती नहीं दे सकता है।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का रक्षा क्षेत्र निर्वाचित प्रधानमंत्री ने मजबूत किया था न कि एक सैन्य तानाशाह ने।

Latest World News