नई दिल्ली: यूनाइटेड नेशंस में पाकिस्तान बुरी तरह घिर गया है। इस बार अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर उसके शहरों पर गोलाबारी का आरोप लगाया है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में शिकायत की है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की अपील की है।
अफगानिस्तान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान की फौज ने 19 और 20 अगस्त के बीच कुनार प्रांत के शहरों पर 200 से ज्यादा रॉकेट्स दागे। अफगानिस्तान का कहना है, बार-बार अपील के बावजूद पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की जा रही है, जिसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है।
पत्र में जिक्र है कि हाल में 19 और 20 अगस्त को पाकिस्तान ने कुनार क्षेत्र में भारी गोलीबारी की जिसकी वजह से संपत्ति का नुकसान हुआ और स्थानीय लोग दहशत में आ गए। इसके साथ ही यह भी लिखा गया है कि पाकिस्तानी फौज आए दिन अफगानिस्तान के क्षेत्र में गोलाबारी करते हैं। अफगानिस्तान ने यूएनएसी में पाकिस्तान पर लगाम लगाने की गुजारिश की है।
Latest World News