A
Hindi News विदेश एशिया अफगानिस्तान: भारतीय दूतावास के पास आत्मघाती हमला, कम से कम 95 की मौत

अफगानिस्तान: भारतीय दूतावास के पास आत्मघाती हमला, कम से कम 95 की मौत

सुरक्षा बलों ने एहतियाती कदम के रूप में इलाके को घेर लिया है। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है...

Kabul Blast | AP Photo- India TV Hindi Kabul Blast | AP Photo

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मध्य इलाके में शनिवार को हुए एक भयानक आत्मघाती हमले में कम से कम 95 लोगों के मारे जाने और 158 अन्य के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिदारत स्क्वेयर के पास हुए एक भयानक विस्फोट में संपत्ति का भी काफी नुकसान हुआ है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, विस्फोट जम्हूरियत अस्पताल के सामने अपराह्न् लगभग 12.50 बजे हुआ, जहां कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें इलाके में भयानक विस्फोट सुनाई दिया, जो सिदारत स्क्वेयर से कुछ मीटर दूर है। फिलहाल, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर एक ऐम्बुलेंस में सवार होकर आए थे और पुलिस चेक पॉइंट को पार करते हुए विस्फोट कर दिया। सुरक्षा बलों ने एहतियाती कदम के रूप में इलाके को घेर लिया है। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। तालिबान का यह हमला भारतीय दूतावास से बिल्कुल पास है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय दूतावास के वीजा कार्यालय से विस्फोट स्थल की दूरी मात्र आधा किलोमीटर है। लगभग 50 लाख आबादी वाले इस राजधानी शहर में पिछले कुछ सालों से लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई घायलों की हालत बेहद गंभीर है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आपको बता दें कि काबुल में स्थित एक आलीशान होटल पर तालिबान द्वारा 20 जनवरी को किए गए हमले में 14 विदेशियों सहित 20 से अधिक लोग मारे गए थे और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों में तेजी आई है और इस आतंकी समूह ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है।

Latest World News