A
Hindi News विदेश एशिया अफगानिस्‍तान: अमेरिकी रक्षा मंत्री के काबुल पहुंचने के ठीक बाद हुआ एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला

अफगानिस्‍तान: अमेरिकी रक्षा मंत्री के काबुल पहुंचने के ठीक बाद हुआ एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला

अफगानिस्तान गए अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के काबुल पहुंचने के ठीक बाद यहां एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला हुआ।

Afghanistan rocket attack- India TV Hindi Afghanistan rocket attack

अफगानिस्तान गए अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के काबुल पहुंचने के ठीक बाद यहां एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला हुआ। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जेम्स मैटिस के पहुंचने के कुछ ही देर बाद यहां 20-30 रॉकेट गिरे। (अमेरिका ने उत्तर कोरिया को चेताया, आगे और विध्वंसकारी होगी स्थिति)

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि एयरपोर्ट के पास स्थित नाटो बेस कैंप को निशाना बनाने के लिे रॉकेट दागे गए थे। फिलहाल इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। घटना के बाद एयरपोर्ट से जाने वाली सभी उड़ाने रोक दी गई। एयरपोर्ट को तुरंत खाली करवा दिया गया। बता दें कि अमेरिकी रक्षा मंत्री मैटिस आज ही भारत दौरे के बाद अफगानिस्तान पहुंचे हैं।

ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अमेरिका के किसी कैबिनेट मंत्री का यह पहला अफगानिस्तान दौरा है। मैटिस अफगानिस्तान दौरे में राष्ट्रपति घनी, अमेरिकी रक्षा अधिकारियों और नाटो सेक्रेट्री जनरल जेन्स स्टोलटेनबर्ग से मिलेंगे।

Latest World News